इमरान को लेकर नरम रुख पर शहबाज की मंत्री द्वारा सुप्रीम कोर्ट को सीधी धमकी

INTERNATIONAL

जिसने सरकारी इमारतें जलवाईं, क्या उसे गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था?

मरियम औरंगजेब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘इमरान खान को करप्शन के केस में जवाब देने हैं। जब पुलिस वारंट लेकर लाहौर गई थी, तब पुलिस वालों के लाहौर में सिर फोड़े गए थे। यदि इमरान को तब सजा दी गई होती तो आज मुल्क जल न रहा होता! इमरान पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ऐसे इमरान खान को अदालत रिलीफ देगी? वो इमरान जो कि न्याय का मुजरिम है, रिमांड पर है, देश और समाज पर जो हमलावर है, क्या उसे सुप्रीम कोर्ट छूट देगी? अगर सुप्रीम कोर्ट राहत देगी तो देश को कौन बचाएगा?

क्या इमरान खान को हार पहनाकर गिरफ्तार किया जाता?

भड़की मरियम मरियम ने कहा कि जब इमरान को गिरफ्तार किया जाता है तो वो पेट्रोल बम चलवाता है। समर्थकों से हुड़दंग मचवाता है। मरियम ने सुप्रीम कोर्ट से सवाल किया कि तीन दिन से पाकिस्तान जल रहा है। इमरान लोगों के घरों बिल्डिंग्स पर हमलावर हो रहा है। सड़कों पर वाहन और सरकारी इमारतों को जलवा रहा है, उसे राहत क्यों दी जा रही है? इसका जवाब दिया जाना चाहिए 22 करोड़ की आवाम को। क्या इमरान खान को हार पहनाकर गिरफ्तार किया जाता?

Compiled: up18 News