पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि शरीफ सरकार उनकी पार्टी तहरीके इंसाफ़ और देश की सेना के बीच लड़ाई करवाने की साज़िश रच रहे हैं.
इमरान ख़ान लाहौर से इस्लामाबाद तक एक लंबा मार्च कर रहे हैं. उनका कहना है कि लॉन्ग मार्च का मकसद देश को हक़ीक़ी आज़ादी दिलाना है. वे कल शाम पाकिस्तानी पंजाब के गुजरांवाला शहर में भाषण दे रहे थे.
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि असली आज़ादी बिना निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनावों के संभव नहीं है.
अपने ख़ास अंदाज़ में अपने राजनीतिक विरोधियों पर तीख़ा हमला करते हुए इमरान कल शाम कहा, “वो लोग सेना और तहरीके इंसाफ़ के बीच जंग छिड़वाना चाहते हैं. नवाज़ शरीफ़ मैं आपको चुनौती देता हूं कि मैं आपको आपकी सीट से हरा दूंगा.”
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के लीडर आसिफ़ अली ज़रदारी पर हमला करते हुए ख़ान ने कहा कि वो जल्द सिंध में पहुंचेंगे इसलिए वो तैयारी कर लें.
इमरान ने कहा, “ज़रदारी ध्यान से सुन ले, मैं सिंध आ रहा हूँ.”
सत्ता से हटाए जाने के बाद इमरान ख़ान और उनकी पार्टी पाकिस्तान की सेना पर काफ़ी आक्रामक रूख़ अपनाते रहे हैं.
बीते गुरुवार को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम ने कहा था कि मार्च के महीने में इमरान सरकार ने सेनाध्यक्ष बाजवा को एक ऑफ़र दिया था जिसपर देशहित में जनरल बाजवा ने ख़ामोश रहना सही समझा था.
आईएसआई चीफ़ जनरल बाजवा को कार्यकाल में एक्सटेंशन के ऑफ़र की ओर संकेत कर रहे थे.
Compiled: up18 News