नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी आतंकी साजिश को सीमा सुरक्षा बल ने समय रहते नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में बीएसएफ के जवानों ने सात आतंकियों को मार गिराया है।
ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सतर्क जवानों ने उन्हें सीमा पार करने से पहले ही ढेर कर दिया। घटना 8 मई 2025 की रात लगभग 11 बजे की है। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में बताया गया कि सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आतंकियों द्वारा घुसपैठ का एक बड़ा प्रयास किया गया था, जिसे जवानों ने मुस्तैदी से नाकाम किया।
इस घुसपैठ की कोशिश उस समय हुई, जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई मिसाइल और ड्रोन हमलों की आशंकाओं को भी सफलतापूर्वक विफल किया था।
बीएसएफ के अनुसार, सभी आतंकी पूरी तैयारी के साथ सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गश्त कर रहे जवानों की नजर समय रहते उन पर पड़ गई और जवाबी कार्रवाई में सभी मारे गए।
इस ताजा कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो आने वाले समय में सीमा पार से होने वाली ऐसी साजिशों पर बड़ा संदेश देने वाला साबित हो सकता है।