नोएडा। नोएडा में शुक्रवार को दिनदाहड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां के सेक्टर 104 में एक युवक को दिनदाहाड़े गोलियों से भून दिया गया। हत्यारे बाइक से सवार होकर आए थे और वारदात के बाद फरार हो गए। वारादात की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान सूरजभान (32) के रूप में हुई है, जो लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में रहता था।
बताया जा रहा है कि, सूरजभान एअर इंडिया में क्रू मेंबर थे और मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। दोपहर एक बजे सूरजभान सड़क किनारे खड़ी कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और सूरजभान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सूरजभान के सिर पर भी गोली मारी है। बदमाशों ने ताबड़तोड़ करीब 9 राउंड फायरिंग की। इसके बाद वे हाजीपुर अंडरपास की तरफ फरार हो गए।
इस घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। आसपास बाजार होने की वजह से संभव है कि हमलावर कई सीसीटीवी में कैद हुए होंगे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.