मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए संसद भवन के उद्घाटन को एक ऐतिहासिक क्षण और भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय के रूप में वर्णित किया और कहा कि नया भवन पूर्णता का प्रतीक है। नए भारत की आशाओं और आकांक्षाओं का। नई दिल्ली में रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सीएम योगी ने पवित्र ‘सेंगोल’ को भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता और शक्ति का प्रतीक भी बताया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर देश की जनता को बधाई देते हुए सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,
“ऐतिहासिक क्षण! ‘न्यू इंडिया’ की आशाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक, शानदार, गौरवशाली और प्रेरक नया संसद भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र को समर्पित किया गया है। देश के सभी निवासियों को हार्दिक बधाई!”
भारत श्रेष्ठ भारत
सीएम ने पवित्र ‘सेंगोल’ को भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता और ताकत का प्रतीक बताते हुए आगे लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आज नए संसद भवन में पवित्र ‘सेंगोल’ की स्थापना की जा रही है. भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और मजबूत लोकतांत्रिक मूल्यों में देश के लोगों के सम्मान और विश्वास की एक संयुक्त अभिव्यक्ति। भारत की स्वतंत्रता के युग में, यह भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया गौरवशाली अध्याय जोड़ता है, जो ‘एक’ की भावना को और बढ़ाता है। भारत श्रेष्ठ भारत। जय हिंद।”
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि नए संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले मजदूरों का सम्मान लोकतंत्र में ‘जनता’ के सर्वोच्च अधिकार का प्रतीक है और श्रम और ‘श्रमेव जयते’ की भावना को मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी मजदूरों को हार्दिक बधाई दी।
Compiled: up18 News