उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रवि रंजन हटाए गए हैं। गोंडा के डीएम पद पर नेहा शर्मा की तैनाती की गई है। वहीं, फिरोजाबाद और अमरोहा में भी डीएम बदल दिए गए हैं। गोंडा के डीएम उज्ज्वल कुमार को फिरोजाबाद के नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
नेहा शर्मा निदेशक नगरीय निकाय को गोंडा का जिलाधिकारी बनाया गया है। गिरिजेश त्यागी विशेष सचिव उच्च शिक्षा को अमरोहा का डीएम नियुक्त किया गया है। कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद कुमार सिंह को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है।
चर्चित महिला आईएएस नेहा शर्मा की एक बार फिर डीएम पद पर वापसी हुई है। 2010 बैच की महिला आईएएस कानपुर सांप्रदायिक दंगों के दौरान वहां की डीएम पद पर तैनात थीं। सांप्रदायिक हिंसा के मामले के बाद उन्हें जिलाधिकारी पद से हटाकर नगरीय निकाय विभाग में निदेशक बना दिया गया था। हालांकि, राज्य सरकार ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। उन्हें गोंडा के डीएम पद पर तैनात कर दिया है। गोंडा अभी खासी चर्चा में है।
2014 बैच के आईएएस अधिकारी गिरिजेश त्यागी फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं। अब उनका तबादला अमरोहा के डीएम पद पर कर दिया गया है। वहीं जून 2022 में नेहा शर्मा को हटाकर कानपुर डीएम बनाई गई विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहां उन्हें वीसी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
फिरोजाबाद के डीएम रवि रंजन को हटाकर उनकी जगह गोंडा में डीएम पद पर तैनात उज्जवल कुमार को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2014 बैच के आईएएस रवि रंजन को जून 2022 में फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया था। इससे पहले वे प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर कार्यरत थे। सूर्यपाल गंगवार की लखनऊ डीएम पद पर तैनाती के बाद रवि रंजन फिरोजाबाद में डीएम बनाए गए थे।
2012 बैच के आईएएस अधिकारी उज्जवल कुमार फरवरी 2022 में गोंडा के डीएम बनाए गए थे। यूपी चुनाव 2022 की आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने उज्जवल को जिले की कमान सौंपी थी। उस समय में आईटी विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्य कर रहे थे।
कानपुर विकास प्राधिकरण के बीच अरविंद कुमार सिंह को हटा दिया गया है उन्हें बड़ी जिम्मेदारी के साथ बलरामपुर का डीएम बनाया गया है। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी पिछले दिनों के साथी चर्चा में रहे हैं। उन पर कई आरोप लगते रहे हैं। सरकार की ओर से उन पर जांच भी चल रही है। हालांकि, इन तमाम विवादों के बीच योगी सरकार ने उन्हें बलरामपुर के डीएम पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। सरकार की ओर से इसे रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा करार दिया गया है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.