‘गजवा-ए-हिंद’ को लेकर सुरक्षा और जांच एजेंसियां काफी सतर्क और गंभीर, दूसरे राज्यों में लिंक की तलाश

Exclusive

पटना के एसएसपी एमएस ढिल्लो द्वारा गजवा-ए-हिंद और पीएफआई मामले की जांच एटीएस से कराने के प्रस्ताव पर भेज दिया गया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि एक-दो दिन में एटीएस को जांच मिल सकती है. एटीएस अधिकारियों के अनुसार एसएसपी के पत्र पर अंतिम निर्णय पुलिस मुख्यालय को लेना है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अभी पटना पुलिस ही इसकी जांच कर रही है.

26 नामजद अभियुक्तों में से 22 की है तलाश

फुलवारीशरीफ थाने में पीएफआइ से जुड़े 26 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन, नामजद अभियुक्तों में से चार मो जलालुद्दीन, अरमान, अतहर परवेज व नुरूदीन की ही गिरफ्तारी हो पायी है. जबकि, अन्य 22 अभियुक्त भूमिगत हो चुके हैं. ये फरार आरोपित पटना के साथ ही सारण, मुजफ्फरपुर, कटिहार, दरभंगा, सारण आदिजिलों के हैं. इन सभी को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि इन नामजद अभियुक्तों के करीबियों को भी पुलिस उठा रही है.

-एजेंसी