लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को भी स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है। दरअसल, दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाएगी। इसके तहत रविवार यानि एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आह्वान किया गया है।
इसको लेकर प्रदेश के सभी विद्यालयों में रविवार सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद विद्यालयों में साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह दो अक्टूबर को भी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।