उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस गलत दिशा में आ रही थी। इस बीच सामने से आ रहे कार से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ साल के बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। यह घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है। बताया जा रहा है कि लाल कुंआ से दिल्ली जाने वाली लेन पर दुर्घटना हुई है। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बस और टीयूवी 300 कार में इतनी तेज टक्कर हुई कि कार सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सभी लोगों के शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे। हालात इतने खराब थे कि सभी शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस खाली थी और उसमें कोई ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था।
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था। टीयूवी गाड़ी में 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कई जगह वाहन रॉन्ग साइड चलते हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह हादसा ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। खास तौर से अंडरपास के आसपास उल्टी दिशा में चलने वाले दोपहिया वाहन और कार खूब देखी जा सकती हैं। कई बार अनजान वाहन चालक गलती से एक्सप्रेस में दाखिल हो जाते हैं। ज्यादा आगे नहीं बढ़ना पड़े, तो वो वहीं से गाड़ी मोड़कर वापस आते हैं. इससे भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेन्ट की घटना के सम्बन्ध मे अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात की वीडियो बाइट ।@Uppolice pic.twitter.com/uOfPxS8JYY
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) July 11, 2023
जल्दबाजी के चक्कर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड आ रही स्कूल बस और कार में हुई टक्कर.
ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते एक्सप्रेस वे पर कई जगह उलटी दिशा में चलते हैं वाहन.
घटना में बस ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा.@SandhyaTimes4u @NBTDilli https://t.co/94pmK2ZhBz pic.twitter.com/rq6m0aOJht
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) July 11, 2023