सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा को सही ठहराया

Business

बीते रविवार को वियना में हुई ओपेक की मीटिंग के बाद ये फ़ैसला किया गया. ओपेक तेल उत्पादक देशों का संगठन है.

मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री अब्दुलअज़ीज़ ने कहा, ”बाज़ार में स्थिरता लाने के लिए कटौती का फ़ैसला किया गया है. जब तक हम बाज़ार में स्थिरता नहीं देखेंगे, तब तक एहतियाती तौर पर इसे जारी रखेंगे.”

सऊदी अरब ने मई में प्रतिदिन एक करोड़ बैरल तेल का उत्पादन किया था.

अब इस फ़ैसले के बाद जुलाई तक सऊदी का तेल उत्पादन 90 लाख बैरल प्रतिदिन रह जाएगा. अगर ज़रूरत पड़ी, तो इस फ़ैसले को जुलाई महीने के बाद भी ज़ारी रखा जाएगा.
हर महीने वियना में ओपेक प्लस देशों की बैठक होती है.
बैठक में ये निर्णय किया जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कितना कच्चा तेल देना है.

Compiled: up18 News