सैम ऑल्टमैन की ओपनएआई में हुई वापसी, बोर्ड का हिस्सा भी होंगे

Business

इसके बाद सैम ऑल्टमैन ने भी बयान जारी करते हुए एक्स पर लिखा, “मुझे ओपनएई से प्यार है, और पिछले कुछ दिनों में मैंने जो कुछ भी किया है, वह इस टीम और इसके मिशन को एकजुट रखने की सेवा में किया है. जब मैंने रविवार को माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉइन किया तो ये स्पष्ट था कि यह मेरे और टीम के लिए सबसे अच्छा रास्ता है. सत्या (नडेला) के समर्थन और नए बोर्ड के साथ मैं ओपनएआई में वापसी को लेकर खुश हूं.”

बीते सप्ताह ओपनएआई के फ़ाउंडर सैम ऑल्टमैन को उनकी ही कंपनी से निकाल दिया गया था. इसके बाद सैम ऑल्टमैन को सोमवार को ही माइक्रोसाफ्ट ने ऑफर दे दिया है और उन्होंने माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का ये ऑफ़र स्वीकार भी कर लिया था.

इसके बाद ओपनएआई के बोर्ड को काफ़ी विरोध झेलना पड़ा और अब बुधवार को कंपनी ने अपना फ़ैसला वापस ले लिया है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.