बीते सप्ताह से चल रहे विवाद के बाद अब सैम ऑल्टमैन की ओपनएआई में वापसी हो गई है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि हम इस समझौते पर पहुंचे हैं कि टॉम ऑल्टमैन ओपनएआई में बतौर सीईओ वापसी करेंगे. वो ब्रेट टेलर और लैरी समर के साथ बोर्ड का हिस्सा होंगे.
इसके बाद सैम ऑल्टमैन ने भी बयान जारी करते हुए एक्स पर लिखा, “मुझे ओपनएई से प्यार है, और पिछले कुछ दिनों में मैंने जो कुछ भी किया है, वह इस टीम और इसके मिशन को एकजुट रखने की सेवा में किया है. जब मैंने रविवार को माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉइन किया तो ये स्पष्ट था कि यह मेरे और टीम के लिए सबसे अच्छा रास्ता है. सत्या (नडेला) के समर्थन और नए बोर्ड के साथ मैं ओपनएआई में वापसी को लेकर खुश हूं.”
बीते सप्ताह ओपनएआई के फ़ाउंडर सैम ऑल्टमैन को उनकी ही कंपनी से निकाल दिया गया था. इसके बाद सैम ऑल्टमैन को सोमवार को ही माइक्रोसाफ्ट ने ऑफर दे दिया है और उन्होंने माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का ये ऑफ़र स्वीकार भी कर लिया था.
इसके बाद ओपनएआई के बोर्ड को काफ़ी विरोध झेलना पड़ा और अब बुधवार को कंपनी ने अपना फ़ैसला वापस ले लिया है.
Compiled: up18 News