राज्यसभा में आज कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर हंगामा हो रहा है जो उन्होंने सोमवार को राजस्थान के अलवर में दिया था.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा था, “हमारी पार्टी के नेताओं ने देश के लिए जान दी. बीजेपी वालों का कुत्ता भी मरा क्या? लेकिन, वो देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही.”
इस बयान पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खड़गे से माफ़ी मांगने के लिए कहा है.
वहीं राज्यसभा में बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने यह बयान संसद से बाहर दिया था, इसलिए इस पर संसद में चर्चा करने की ज़रूरत नहीं है.
उन्होंने अपने बयान को एक बार फिर राज्यसभा में दोहराते हुए कहा, “मैं अभी भी कह सकता हूं आज़ादी की लड़ाई में उन लोगों का कोई योगदान नहीं था. ये माफ़ी मांगने वाले लोग हैं.”
Compiled: up18 News