टीएमसी विधायक हिमायूं कबीर के बयान पर आगरा में हंगामा, हिंदू महासभा ने प्रतीकात्मक कब्र खोदकर जताया तीखा विरोध

स्थानीय समाचार

आगरा। पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक हिमायूं कबीर द्वारा 6 दिसंबर को बंगाल में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने संबंधी बयान के बाद आगरा में राजनीतिक और धार्मिक माहौल गर्मा गया है। इस बयान के खिलाफ हिंदू महासभा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और प्रेसवार्ता के माध्यम से कटाक्ष करते हुए इसे देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम बताया।

हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने अयोध्या के संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य द्वारा कबीर के खिलाफ इनाम घोषित किए जाने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति विधायक हिमायूं कबीर को पकड़कर आगरा लाता है, तो वह अपने द्वारा खरीदे गए सोने के कंगन भी इनाम स्वरूप दे देंगी। उन्होंने इसे “हिंदू समाज की भावनाओं का प्राकृतिक प्रतिकार” बताया।

प्रेसवार्ता में उभरा रोष

संगठन ने प्रेसवार्ता कर टीएमसी विधायक के बयान को उकसावे वाला, असंवेदनशील और सामाजिक सौहार्द के लिए घातक बताया। पदाधिकारियों ने कहा कि बाबरी मस्जिद विवाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद समाप्त माना जा चुका है, ऐसे में पुनर्निर्माण की बात करना समाज में अनावश्यक तनाव पैदा करने की कोशिश है।

प्रतीकात्मक विरोध—यमुना किनारे खोदी गई ‘कब्र’

हिंदू महासभा के नेता सौरभ शर्मा ने विरोध के दौरान यमुना किनारे प्रतीकात्मक कब्र खोदकर कहा कि यह उन लोगों के लिए है जो “बाबर के नाम पर राजनीति को हवा देते हैं।” उन्होंने कबीर के बयान को इतिहास और न्यायिक व्यवस्था का अपमान बताया।

नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया

हिंदूवादी नेता मनीष पंडित और नितेश भारद्वाज ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष और कानूनी प्रक्रिया के बाद राम जन्मभूमि विवाद का समाधान हुआ है। ऐसे में देश के किसी भी हिस्से में बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की बात को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने हिमायूं कबीर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और केंद्र व राज्य सरकारों से संज्ञान लेने की अपील की।

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई पदाधिकारी

विरोध कार्यक्रम में शंकर श्रीवास्तव, मीरा राठौर, सौरभ शर्मा, मनीष पंडित, नितेश भारद्वाज, निशा ठाकुर, बबलू वर्मा, रजनी वर्मा और आयुष तोमर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिमायूं कबीर के बयान पर आगरा में जारी यह विरोध प्रदर्शन शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।