रुबीना दिलैक ने किया ट्वीट: लोग पहले फोटो लेते हैं, फिर पूछते हैं आप एक्ट्रेस हो

Entertainment

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ विनर रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम, रोज वह ढेरों पोस्ट शेयर करती हैं। कभी वह गोवा में परिवार के साथ नजर आती हैं, तो कभी अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव्स की सैर करती दिखाई देती हैं। कभी वह गोलगप्पे खाते हुए पोज करती हैं, तो कभी वॉलीबॉल खेलते गिरती-पड़ती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने एक ट्वीट किया। उसमें उन्होंने बताया कि कैसे लोग एक्टर्स के साथ फोटो क्लिक तो कर लेते हैं लेकिन उनके बारे में जरा भी नहीं जानते होते हैं।

रुबीना दिलैक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुछ लोग पहले फोटो ले लेते हैं। और बाद में पूछते हैं मैडम कौन से सीरियल में काम किया है? और सबसे अच्छा ये है कि वह पूछते हैं, ‘आप एक्ट्रेस हो? अब ये तारीफ है या बेज्जती, मैं थोड़ी कंफ्यूज हूं।’

पहले भी ट्रोल्स को दिया था जवाब

रुबीना ने हमेशा सुनाने वालों को अच्छे से झाड़ा है। वह सोशल मीडिया के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी हाजिर जवाब रही हैं। पिछले साल नवंबर 2021 में भी जब रुबीना ने कुछ वजन बढ़ा लिया था तो लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर उन नकली फैन्स को फटकार लगाई थी। उन्होंने लिखा था- ‘मेरे प्यारे शुभचिंतको, मैंने ये आभास किया है कि मेरा बढ़ा हुआ वजन आपको परेशान कर रहा है।’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘आप लगातार नफरत भरे मेल और मैसेज भेज रहे हैं, अगर मैं पीआर को हायर नहीं करती हूं या फिर पैप्स को स्पॉट करने के लिए टिप्स नहीं दे रही हूं तो आप मेरी वैल्यू नहीं करेंगे। आप फैंडम छोड़ने की धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैं अब मोटी हो गई हूं, मैं अच्छे कपड़े नहीं पहनती और मैं किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम नहीं करती। मैं वास्तव में इससे बहुत निराश हूं। आपको मेरे टैलेंट और काम के प्रति कमिटमेंट से ज्यादा फिजिकल अपीयरेंस ज्यादा जरूरी है। लेकिन मेरे पास आप सभी के लिए एक गुड न्यूज़ है कि ये मेरी लाइफ है और उसके कई पड़ाव है। और आप भी मेरी लाइफ के वही फेज हैं। मैं अपने फैन्स की रिस्पेक्ट करती हूं इसलिए खुद को मेरा फैन मत कहें।’

करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू

बता दें कि रुबीना जल्द ही फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उनके साथ ‘बिग बॉस 11’ के कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर हितेन तेजवानी और एक्टर राजपाल यादव नजर आएंगे। ये फिल्म म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर पलाश मुच्छल की डायरेक्शनल डेब्यू भी है, जो कि आने वाले सालों में रिलीज होगी।

इसके पहले इन्होंने कलर्स टीवी पर आने वाले शो ‘शक्ति… अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या के किरदार से खूब नाम कमाया था। फिर उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी खिताब अपने नाम किया था।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.