नई दिल्ली। 2000 रुपये के नोटों के बैंकों में पहुंचने का असर शुरू हो चुका है. जैसे-जैसे बैंकों की लिक्विडिटी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर असर पड़ना भी शुरू हो चुका है. इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम पंजाब नेशनल बैंक का नाम सामने आया है.
पीएनबी ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. जो इस बात का संकेत है कि 2000 रुपये के नोटों के बैंकों में पहुंचने से उसकी लिक्विडिटी में इजाफा हो गया है अब उसे ज्यादा रुपयों की जरूरत नहीं है. ऐसे में डिपॉजिट पर बैंक अब ज्यादा ब्याज नहीं देगा. इसका मतलब है कि एफडी में निवेश करने वाले लोगों को आने वाले दिनों में और भी ज्यादा निराश होना पड़ सकता है. पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर में कटौती की है. नई दरें एक जून यानी आज से लागू हो गई है. पिछले महीने, पीएनबी ने कुछ निश्चित अवधि के लिए एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया था.
इस एफडी पर घटाई ब्याज दर
सामान्य लोगों के लिए बैंक 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों के बीच की अवधि के लिए 3.05 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच ब्याज देता है. बैंक ने 444 दिनों की एफडी पर 7.25 फीसदी का सबसे ज्यादा रिटर्न देता है. 1 वर्ष एफडी पर बैंक ने रेगुलर कस्टमर्स के लिए ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. जिसके बाद इस एफडी की ब्याज दर 6.80 फीसदी से कम होकर 6.75 फीसदी हो गई है. पिछले महीने बैंक ने 666 दिनों की एफडी की ब्याज दर 7.25 फीसदी से घटाकर 7.05 फीसदी कर दी थी.
सीनियर सिटीजन को कितना मिलेगा ब्याज
सीनियर सिटीजंस के लिए पीएनबी 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों की एफडी पर 4 फीसदी से 7.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 444 दिनों की एफडी पर 7.75 फीसदी का सबसे ज्यादा ब्याज दिया जाता है. बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए एक साल की एफडी ब्याज दर को कम कर दिया है. पहले इस एफडी पर 7.30 फीसदी ब्याज मिलता था जो 7.25 फीसदी हो गया है. पिछले महीने बैंक ने 666 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 7.75 फीसदी से घटाकर 7.55 फीसदी कर दिया था.
सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
सुपर सीनियर सिटीजन के लिए, बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल के बीच की एफडी के लिए 4.30 फीसदी से 8.05 फीसदी के बीच ब्याज देता है. 444 दिनों की एफडी पर 8.05 फीसदी का सबसे ज्यादा ब्याज दिया जाता है. बैंक ने एक साल की एफडी पर 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. जिसके बाद ब्याज दर 7.60 फीसदी से कम होकर 7.55 फीसदी कर दिया है. पिछले महीने बैंक ने 666 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 8.05 फीसदी से घटाकर 7.85 फीसदी कर दिया था.
-एजेंसी