RRR को क्रिटिक्स च्वाइस सुपर अवार्ड्स में भी तीन नॉमिनेशन, बेस्ट एक्टर रामचरण व जूनि. एनटीआर

Entertainment

बेस्ट एक्टर के लिए आया रामचरण और Jr NTR का नाम 

‘आरआरआर’ के लीड एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर भी एक्शन मूवी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए टॉम क्रूज़, ब्रैड पिट और निकोलस केज के साथ मुकाबला कर रहे हैं। क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के आधिकारिक पेज द्वारा नामांकन की पुष्टि की गई।

इसमें लिखा है, “बेस्ट एक्शन मूवी के लिए क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवार्ड्स नॉमिनीज़ को बधाई: @BulletTrain @RRRMovie @TopGunMovie @NickCageMovie @WomanKingMovie। तीसरे वार्षिक #CriticsChoice #SuperAwards विजेताओं की घोषणा की जाएगी। 16 मार्च।”

इस फिल्म को मिले 6 नॉमिनेशन 

वार्नर ब्रदर्स की ‘द बैटमैन’ तीसरे वार्षिक क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवार्ड्स के लिए फिल्म नॉमिनेशन में सबसे आगे है। क्योंकि इसने सर्वश्रेष्ठ सुपरहीरो फिल्म के साथ 6 अन्य केटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किए हैं। इसके साथ इस अवॉर्ड में नॉमिनेशन पाने वालों में “अवतार: द वे ऑफ वॉटर,” “ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर,” “एवरीवरी एवरीवेयर ऑल एट वंस” और “टॉप गन: मेवरिक” शामिल हैं। बता दें कि अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा 16 मार्च को की जाएगी।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.