कानपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीजेंड्स सीरीज के दूसरे संस्करण का आगाज शनिवार को ग्रीनपार्क में होने जा रहा है। उद्घाटन रंगारंग समारोह से होगा, जिसके जरिए बच्चे रोड सेफ्टी का संदेश देंगे। आज भारत व अफ्रीका का मैच होगा।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीजेंड्स सीरीज के दूसरे संस्करण का आगाज शनिवार को ग्रीनपार्क में होगा। उद्घाटन रंगारंग समारोह से होगा, जिसके जरिए बच्चे रोड सेफ्टी का संदेश देंगे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में भारतीय लीजेंड्स व जोंटी रोड्स की दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम के बीच पहला मुकाबला होगा। देर रात तक चलने वाले मुकाबले में सचिन, युवराज और जोंटी रोड्स आकर्षण का केंद्र होंगे।
जब सचिन ने जोड़े हाथ, बोले-गणपति बप्पा मोरया
शुक्रवार को लैंडमार्क होटल से शाम साढ़े 5 बजे प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम जा रही भारतीय टीम की बस ग्रीनपार्क चौराहा पहुंची तो गणपति विर्सजन करने जा रहे श्रद्धालु चौराहे पर नाच-गाने में व्यस्त थे। पुलिस जब तक श्रद्धालुओं को किनारे कराती टीम इंडिया की बस जाम में फंस गई। बस में किनारे की तरफ पहली सीट पर बैठे सचिन तेंदुलकर ने गणेश प्रतिमा को देखकर हाथ जोड़े और गणपति बप्पा मोरया कहा। इस दौरान विर्सजन यात्रा में मौजूद लड़कों ने हाथ हिलाए तो सचिन ने भी जवाब में हाथ हिलाया। इस दौरान चहेते खिलाड़ियों को पास से देखने पर कुछ युवाओं ने तिरंगा भी लहराया। इसके बाद बस दो नंबर गेट से स्टेडियम के अंदर चली गई।
मैच देखने जा रहे तो ध्यान रखें
– टिकट में लगे बार कोड से छेड़छाड़ की गई तो प्रवेश नहीं मिलेगा
– कोई दर्शक एक बार बाहर आ गया तो फिर स्टेडियम में प्रवेश नहीं
– मैच शुरू होने से तीन घंटा पहले से मिलने लगेगा दर्शकों को प्रवेश
– त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा सभी दर्शकों को
– सभी 29 हजार सीटों की बुकिंग मास्क, वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी
ये है खास
– 08 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी टी-20 सीरीज में
– 7:30 बजे शाम से दूधिया रोशनी में होगा मैच
– 05 नंबर पिच पर स्टेडियम के खेले जाएंगे मैच
– 15 साल बाद ग्रीनपार्क में खेलते दिखेंगे सचिन
– 12 मैच खेल चुके हैं तेंदुलकर ग्रीनपार्क में
– 03 साल और ऊपर के बच्चों का लगेगा टिकट
ये सब न ले जाएं
बोतलें, लाइटर, सिगरेट, टिन के डिब्बे, संगीत वाद्ययंत्र, ज्वलनशील, जहरीले, अवैध या खतरनाक पदार्थ, धातु के कंटेनर, छतरियां, तेज वस्तुएं (जैसे चाकू, सिरिंज), कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लकड़ी की छड़ें, बैग, सिक्के, पटाखे, हथियार। भोजन या मादक पेय भी नहीं ले जा सकेंगे। मोबाइल, ट्रांजिस्टर, कंप्यूटर, कैमरा या किसी अन्य ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग उपकरण का उपयोग सख्त वर्जित होगा।
इनके बीच होगा मुकाबला
भारत लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, मुनफ पटेल, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन और स्टुअर्ट बिन्नी।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
जोंटी रोड्स (कप्तान), अलवीरों पीटरसन, एड्रयू पुटिक, एडी लेई, गारनेट क्रूगर, हैनरी डेविड, जैकविस रुडाल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डर वैथ, लॉस क्लूजनर, एल नोरिस जोंस, मखाया नतीनी, मोर्न वैन, टी शबाला, वरनॉन फिलैंडर, जेंडर डी ब्रायन।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.