रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: भारत व अफ्रीका लीजेंड्स टीम के बीच आज ग्रीनपार्क में होगा मुकाबला

SPORTS

– टिकट में लगे बार कोड से छेड़छाड़ की गई तो प्रवेश नहीं मिलेगा
– कोई दर्शक एक बार बाहर आ गया तो फिर स्टेडियम में प्रवेश नहीं
– मैच शुरू होने से तीन घंटा पहले से मिलने लगेगा दर्शकों को प्रवेश
– त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा सभी दर्शकों को
– सभी 29 हजार सीटों की बुकिंग मास्क, वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी

ये है खास

– 08 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी टी-20 सीरीज में
– 7:30 बजे शाम से दूधिया रोशनी में होगा मैच
– 05 नंबर पिच पर स्टेडियम के खेले जाएंगे मैच
– 15 साल बाद ग्रीनपार्क में खेलते दिखेंगे सचिन
– 12 मैच खेल चुके हैं तेंदुलकर ग्रीनपार्क में
– 03 साल और ऊपर के बच्चों का लगेगा टिकट

ये सब न ले जाएं

बोतलें, लाइटर, सिगरेट, टिन के डिब्बे, संगीत वाद्ययंत्र, ज्वलनशील, जहरीले, अवैध या खतरनाक पदार्थ, धातु के कंटेनर, छतरियां, तेज वस्तुएं (जैसे चाकू, सिरिंज), कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लकड़ी की छड़ें, बैग, सिक्के, पटाखे, हथियार। भोजन या मादक पेय भी नहीं ले जा सकेंगे। मोबाइल, ट्रांजिस्टर, कंप्यूटर, कैमरा या किसी अन्य ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग उपकरण का उपयोग सख्त वर्जित होगा।

इनके बीच होगा मुकाबला

भारत लीजेंड्स

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, मुनफ पटेल, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन और स्टुअर्ट बिन्नी।

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स

जोंटी रोड्स (कप्तान), अलवीरों पीटरसन, एड्रयू पुटिक, एडी लेई, गारनेट क्रूगर, हैनरी डेविड, जैकविस रुडाल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डर वैथ, लॉस क्लूजनर, एल नोरिस जोंस, मखाया नतीनी, मोर्न वैन, टी शबाला, वरनॉन फिलैंडर, जेंडर डी ब्रायन।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.