द राजासाब में रिद्धि कुमार का शांत लेकिन असरदार अवतार, पोस्टर ने बढ़ाई उत्सुकता

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): द राजासाब को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार चरम पर है। हाल ही में जारी दूसरे ट्रेलर को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बीच मेकर्स ने अब अभिनेत्री रिद्धि कुमार के किरदार अनिता का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसने फिल्म को लेकर जिज्ञासा और बढ़ा दी है।

जारी पोस्टर में रिद्धि कुमार एक आत्मविश्वासी, सहज और खुशमिजाज युवती के रूप में नजर आती हैं। उनके चेहरे की शांति और सादगी किरदार की गहराई को रेखांकित करती है। बिना किसी अतिरिक्त दिखावे के उनकी नैचुरल स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों से तुरंत जुड़ाव स्थापित करती दिखती है। बताया जा रहा है कि अनिता, फिल्म में प्रभास के लव इंटरेस्ट में से एक होंगी और दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कहानी को भावनात्मक मजबूती देगी।

हॉरर-फैंटेसी शैली में बनी इस फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है। फिल्म में बोमन ईरानी और संजय दत्त जैसे सशक्त कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिससे फिल्म की स्टारकास्ट और भी मजबूत हो जाती है।

पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बनी द राजासाब 9 जनवरी 2026 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पोस्टर के सामने आते ही फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें और चर्चाएं तेज हो गई हैं, और अब दर्शक बड़े पर्दे पर इस कहानी के सामने आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।