नई दिल्ली। देश में खुदरा महंगाई दर (retail inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई, जबकि नवंबर में यह 5.88 फीसदी थी। दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी।
गुरुवार को को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से खुदरा महंगाई केआंकड़े जारी किए गए। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। नवंबर में भी खाद्य पदार्थों के दाम में कमी के चलते यह घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई थी।
आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की महंगाई पिछले महीने 4.19 फीसदी रही। जबकि नवंबर में यह 4.67 फीसदी थी।
Compiled: up18 News