एक बार घर बनाने के बाद बदलते ट्रेंड के साथ इसे रिनोवेट करना सबके लिए मुमकिन नहीं होता है। लेकिन वॉलपेपर से समय-समय पर घर का लुक चेंज करना हर किसी के लिए पॉसिबल है। इसमें समय और मेहनत भी बहुत कम लगता है।
वॉलपेपर को आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन और हार्डवेयर की शॉप से खरीद सकते हैं। बस इसे लेते समय थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, वरना इसे लगाने का रिजल्ट वैसा नहीं मिल पाता है जैसा आप उम्मीद करते हैं। और कम ही सही पर पैसे की बर्बादी भी हो जाती है। ऐसे में यहां बताए गए टिप्स आपको इस मुसीबत से बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
सबसे पहले तय करें बजट
इसमें कोई शक नहीं कि वॉलपेपर से बहुत ही सस्ते में घर को रिनोवेट किया जा सकता है लेकिन फिर भी आपको इसके लिए एक बजट की आवश्यकता होगी क्योंकि मार्केट में क्वालिटी और जरूरत के आधार पर हर रेंज में वॉलपेपर उपलब्ध होते हैं।
एवरग्रीन प्रिंट चुनें
वॉलपेपर के प्रिंट आपके घर को सुंदर बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में यदि आप इसके प्रिंट को लेकर किसी फैसले पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो ऐसे में एवरग्रीन प्रिंट को चुनें। इसमें आप स्ट्राइप, नेचर इंस्पायर्ड डिजाइन देख सकते हैं।
ऐसे चुनें सही कलर के वॉलपेपर
सही कलर के वॉलपेपर को लेने के लिए कलर स्कीम का यूज करें। ध्यान रखें रिलेक्स और पीसफुल इंटिरियर के लिए हल्के और ब्राइट कलर सबसे बेहतर होते हैं। वहीं, ड्रार्क कलर लाइट को एब्जॉर्ब करते हैं, जिससे रूम छोटा नजर आता है। ऐसे में यदि आपका रूम साइज में छोटा है तो हल्के रंग के वॉलपेपर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
वॉलपेपर मटेरियल चेक करना जरूरी
पेपर वाइनल और सॉलिड वाइनल वॉलपेपर ज्यादा इस्तेमाल होने वाली जगह के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं। क्योंकि यह नमी से जल्दी खराब नहीं होते और इन्हें साफ करना भी आसान होता है। वहीं बेडरूम और लिविंग रूम को लग्जरी लुक देने के लिए फैब्रिक वॉलपेपर का यूज करना चाहिए। घर में नेचुरल लुक क्रिएट करने के लिए आप ग्रास क्लॉथ वॉलपेपर भी खरीद सकते हैं।
इन जगहों पर ना लगाएं वॉलपेपर
यदि आप दीवार पर चिपकाने वाले वॉलपेपर घर में लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो रिसाव और सीलन वाली जगह पर इन्हें ना लगाएं। ऐसी जगह के लिए सस्ते पेंट टेक्सचर या मार्बल ज्यादा बेहतर विकल्प होते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.