हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद यहां के नगर निगम ने मुख्य अभियुक्त अब्दुल मलिक को कथित तौर पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए 2.44 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस जारी किया है.
इस नोटिस में कहा गया है कि ‘मालिक का बाग़ीचा’ इलाके में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर मलिक के समर्थकों ने हमला किया और नगर निगम की संपत्ति को क्षति पहुंचाई.
इस नोटिस में हिंसा वाले दिन यानी आठ फ़रवरी को दर्ज की गई उस एफ़आईआर का भी ज़िक्र है, जिसमें मलिक का नाम शामिल है.
नगर निगम ने कहा है कि शुरुआती आंकलन के अनुसार मलिक की वजह से 2.44 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. मलिक को 15 फ़रवरी तक ये राशि नगर निगम में जमा कराने को कहा गया है.
नोटिस के अनुसार अगर मलिक पैसे नहीं देते हैं तो फिर ये रकम क़ानूनी रास्तों से वसूली जाएगी.
आठ फ़रवरी को हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए हैं. ये हिंसा कथित रूप से अवैध मदरसे को गिराने के बाद शुरू हुई थी.
-एजेंसी