अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के प्रावधानों के तहत RBI ने इन ‘आतंकियों’ से जुड़ी कोई भी जानकारी मांगी है। इनके नाम UAPA की चौथे शेड्यूल में भी लिस्ट किए गए हैं। इन लोगों में पाकिस्तानी नागरिक हबीबुल्लाह मलिक उर्फ साजिद जट, फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा जम्मू कश्मीर के बारामूला का बासित अहमद रेशी, पाकिस्तान में रह रहा जम्मू-कश्मीर के सोपोर का इम्तियाज अहमद कांडू उर्फ सजाद, पाकिस्तान में रह रहा जम्मू कश्मीर के पुंछ का जफर इकबाल उर्फ सलीम तथा पुलवामा का शेख जमील उर रहमान उर्फ शेख साहब शामिल हैं।
अन्य लोगों में पाकिस्तान में रह रहा श्रीनगर का बिलाल अहमद बेग उर्फ बाबर, पुंछ का रफीक नाई उर्फ सुल्तान, डोडा का इरशाद अहमद उर्फ इदरीश, कुपवाड़ा का बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज और पाकिस्तान में रह रहा बारामूला का शौकत अहमद शेख उर्फ शौकत मोची शामिल हैं।
इन 10 ‘आतंकियों’ के नाम जुड़ने के बाद सूची में कुल 48 नाम हो गए हैं। गृह मंत्रालय ने 4 अक्टूबर के नोटिफिकेशन में इन 10 को आतंकवादी घोषित किया था। MHA के अनुसार ये सभी जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं।
लश्कर के आतंकी को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने में चीन का अड़ंगा
चीन ने पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डालने में अड़ंगा डाल दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका की ओर से पिछले हफ्ते यह प्रस्ताव पेश किया गया था। चार महीने में यह चौथी बार है, जब चीन ने किसी पाकिस्तानी आतंकी को प्रतिबंधित सूची में डालने की कोशिश में रुकावट खड़ी की हैं। शाहिद कराची का रहने वाला है। उस पर आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने का आरोप है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.