भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन शतक जड़ दिया है। उन्होंने 160 गेंद में 10 चौके की मदद से शतक पूरा किया। 2012 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेलने वाले जडेजा की इस फॉर्मेट में यह दूसरी सेंचुरी है।
उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली सेंचुरी लगाई थी। इस मैच में शतक पूरा करने से पहले ही रविंद्र जडेजा खास क्लब में शामिल हो गए। इस क्लब में उनसे पहले सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी था।
68 रन पर पहुंचते ही रविंद्र जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन पूरे हो गए। अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में जडेजा ने 284 मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 168 मैच में 2411 और टी20 इंटरनेशनल में 58 मैच में 326 रन हैं। टेस्ट में इस मैच से पहले उनके बल्ले से 84 पारियों में 2195 रन निकले थे। जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले भारत के 26वें खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 34357 रन हैं।
इसके साथ ही जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 468 विकेट भी हैं। अभी तक 8 भारतीय खिलाड़ियों ने 400 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लिए हैं लेकिन जडेजा 5000 रन बनाने के साथ ही 400 विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले महान कपिल देव ने यह कारनामा किया है। 1994 में भारत के लिए अंतिम मैच खेलने वाले कपिल देव के नाम 687 विकेट के साथ ही 9031 रन हैं। उन्होंने 356 मैच खेले थे।
इसके साथ ही जडेजा नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1986 में कपिल देव ने कानपुर में 163 रनों की पारी खेली थी। महेंद्र सिंह धोनी इस नंबर पर खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ दो शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2009 में अहमदाबाद में 110 और मुंबई में 100* रन बनाए थे।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.