अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को आम लोगों के लिए मंदिर खोला गया. सुबह 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. जैसे ही मंदिर के द्वार खुले तो लोगों में पहले अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज सुबह पहली बार राम मंदिर में आरती की गयी.
दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटी है और इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में लोग सरयू नदी में डुबकी लगाने भी पहुंचे हैं.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इस मौके पर देश की कई जानी-मानी हस्तियां अयोध्या पहुंचीं और समारोह में हिस्सा लिया.
-एजेंसी