ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उठाए सवालों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया है.
ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा, “मैं जब मंत्री थी तब एंटी कोलिजन डिवाइस तैयार किया गया था. (इसका मक़सद था कि) एक लाइन में दो ट्रेन आ जाएं तो वो रुक जाएं.”
ममता बनर्जी यहां ‘कवच’ तकनीक की बात कर रही थीं, जिसे रेल हादसों को रोकने के लिए बनाया गया है.
ममता बनर्जी जब मीडिया के साथ बात कर रही थीं, तब वहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.
अब ममता बनर्जी के सवालों पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, “कवच का इससे कोई संबंध नहीं है. कल ममता जी यहां आकर बोलकर गई थीं. उनको जितना इस विषय में जानकारी होगी, उसके हिसाब से उन्होंने कहा.”
ममता ने जो कहा, वो बात नहीं
रेल मंत्री ने कहा,”ये विषय अलग है. इस विषय में पॉइंट मशीन की बात है. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की बात है. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में जो चेंज (बदलाव) किया, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई, जिसने भी किया, जो भी इसके कारण हैं, वो इनवेस्टिगेशन से निकलेगा. जो बात ममता जी ने कही वो नहीं है.”
अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन दुर्घटना की बुनियादी वजह बताई
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच पूरी हो गई है और इसकी मुख्य वजह भी पता चल गई है.
पूरी रात मरम्मत के काम की निगरानी कर रहे रेल मंत्री ने रविवार सुबह मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रातभर में एक पटरी की मरम्मत पूरी हो चुकी है. अभी ऊपर की तारों का काम हो रहा है.
उन्होंने कहा, “इनक्वायरी पूरी कर ली गई है. कमिश्नर (रेल सेफ़्टी) वो अपनी पूरी इन्क्वायरी रिपोर्ट जल्दी से जल्दी देंगे. जैसे ही ये रिपोर्ट आएगी सारे तथ्य पता चलेंगे, लेकिन इतने दर्दनाक हादसे की बुनियादी वजह का पता चल चुका है.”
बालासोर हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है.
Compiled: up18 News