गृह मंत्री अमित शाह से मिले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश

National

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी जांच कर रही है। भगदड़ की जांच के लिए रेलवे ने हाई लेवल कमिटी बनाई है। उत्तर रेलवे के पीसीसीएम नरसिंह देव और पंकज गंगवार के नेतृत्व में जांच शुरू हो गई है। पूछताछ जारी है। इसके अलावा कमिटी ने रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गृह मंत्री अमित शाह से मिले और स्थिति की जानकारी दी।

इस मामले में अब स्टेशन की सभी सीसीटीवी को सीज कर दिया गया। इसमें 13, 14 और 15 प्लेटफॉर्म के कैमरा के साथ ही एंट्री और एग्जिट प्वाइंट के सीसीटीवी को सील किया गया है। अब जांच कमेटी इस फुटेज की जांच करेगी। इसके बाद एक-एक मूवमेंट की जांच होगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन में रिपोर्ट रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंप दी जाएगी।

गौरतलब है कि नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। हादसे में 10 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत की खबर है। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दिल्ली के एलजी ने घायलों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल सीपी रॉबिन हिब्बू, स्पेशल सीपी एलएंडओ रवींद्र यादव और ज्वाइंट सीपी विजय सिंह दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई शुरुआती जांच रिपोर्ट पर बैठक के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे डीसीपी ऑफिस पहुंचे। अधिकारी अनाउंसमेंट सिस्टम की खामियों की भी जांच करेंगे।

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के सूत्र ने बताया कि अस्पताल में लाए गए ज़्यादातर शवों के सीने और पेट में चोटें थीं और उन्हें दम घुटने की वजह से चोट लगी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर कहा, “… कल दुर्भाग्य से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। मैं उन सभी पुण्य आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सभी ने इस पर दुख व्यक्त किया है तथा प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेगी…”

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर कहा, “यह एक अत्यंत दुखद खबर है… हमने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से बेहतर चिकित्सा सुविधा की बात की है। राज्य सरकार द्वारा इस पूरे घटना क्रम पर नजर रखते हुए अधिकारियों को यह कहा गया है कि वे संपर्क में रहें और वहां जो भी सहायता पहुंचाई जा सकती है, वह पहुंचाई जाएं… हम सभी शोकाकुल हैं और यह वक्त राजनीति का नहीं है…”

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, “कल रात दिल्ली में जो हुआ वो बहुत दुखद है। कल रात से ही हमारे दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली के एलजी अस्पताल जाकर घायलों से मिले। हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अब सब कुछ सामान्य है लेकिन

आप सांसद राघव चड्ढा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर कहा, “… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी है, वह अत्यंत दुखदाई है… मैंने संसद भवन में इस बात को रखा था कि प्रयागराज के आसपास के रेलवे स्टेशन भीड़ प्रबंधन के अभाव में बंद करने पड़े थे… सरकार यह सुनिश्चित करे कि इस प्रकार की घटना दोबारा घटित न हो…।”