कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली पर पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें इजाज़त नहीं दी जा रही है। राहुल गांधी को प्रवेश की इजाज़त नहीं दिए जाने के बाद अब कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और अंदर जाने की अनुमति की मांग कर रहे हैं।
राहुल जी के प्रतिनिधि के तौर पर मैं और यहां की विधायक बोरदोवा थान गए। हम दोनों ने राहुल गांधी जी की सद्भावना व शांति की आशा को व्यक्त किया।
बोरदोवा थान के सभी पुजारियों ने कहा कि हमारा आशीर्वाद राहुल जी के साथ है। हमने पुजारियों से कहा कि राहुल जी स्वयं आना चाहते थे, लेकिन… pic.twitter.com/hWsiOZnAyM
— Congress (@INCIndia) January 22, 2024
असम के बताद्रवा थाने के प्रबंधन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मंदिर में तभी जाने के लिए कहा है जब अयोध्या के
राम मंदिर का ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह समाप्त हो जाएगा।
श्री श्री शंकरदेव जी ने असम की सोच को सबसे अच्छी तरह से सबके सामने रखा है।
वे हमारे गुरु हैं, हम भी उनके रास्ते पर चलते हैं। मैं जब यहां आया था, तब मैंने यहां मत्था टेकने का सोचा था।
11 तारीख को हमें आमंत्रण आया था, मगर फिर हमें कहा गया कि सब लोग जा सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी… pic.twitter.com/hgqlWTXEjW
— Congress (@INCIndia) January 22, 2024
मंदिर के बाहर मौजूद कांग्रेस नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, “मेरी क्या गलती है कि मुझे मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।”
मंदिर में कौन जाएगा , यह कौन तय करेगा? क्या उनके हुक्म से मंदिरों के कपाट खुलेंगे? राष्ट्रपति दिल्ली में हैं। अयोध्या नहीं गई हैं। उनसे पूछा जा सकता है या फिर आडवाणी से भी जो शीतलहर के कारण अयोध्या नहीं गए हैं। https://t.co/IMCIhCTQjC
— ravish kumar (@ravishndtv) January 22, 2024
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.