कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रयागराज पहुंच गयी है। रविवार को राहुल गांधी ने स्वराज भवन से यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी भी इस यात्रा में बड़ी संख्या में उमड़े। पूरा इलाका राहुल गांधी के कटआउट, बैनर और पोस्टर से पट गया है। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह सहित तमाम नेता शामिल हैं।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कटरा में लक्ष्मी टाकीज चौराहे के पास प्रतियोगी छात्र अंकित को अपनी गाड़ी के ऊपर बुलाकर बातचीत की और उसकी समस्या सुनी। इस दौरान राहुल गांधी ने वहां जुटे लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में आरओ-एआरओ जैसे जो भी पेपर लीक हो रहे हैं..वो युवाओं के साथ अन्याय है। ये अन्याय प्रधानमंत्री मोदी आपके साथ कर रहे हैं। संगम की पवित्र धरती पर युवाओं के साथ अत्याचार हो रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि, देश में करीब 50 प्रतिशत ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित और 8 प्रतिशत आदिवासी वर्ग के लोग हैं। ये आबादी कुल 73 प्रतिशत की है। सच्चाई ये है कि आज देश में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है। क्योंकि देश की 200 बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में एक भी ओबीसी दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं है।
इसके साथ ही कहा कि, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आपको आपको दलित और आदिवासी वर्ग के लोग नहीं दिखे होंगे। यानी देश के 73 प्रतिशत लोग उस कार्यक्रम में दिखे ही नहीं। यह देश 73 प्रतिशत लोगों का है, लेकिन बीजेपी नहीं चाहती कि आप लोग देश को कंट्रोल कर सकें।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.