छत्तीसगढ़ के कोबरा में राहुल गांधी बोले, राम मंदिर के समारोह में गरीब-मजदूर नहीं बल्कि अरबपति अंबानी-अडानी दिखे

Politics

राहुल गांधी ने कहा, “राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. आपने भी देखा क्या आपको उसमें एक भी ग़रीब दिखा. मुझे अमिताभ बच्चन दिखे, ऐश्वर्या राय दिखीं, अडानी दिखे, अंबानी दिखे. सारे के सारे बिज़नेस वाले दिखे लेकिन मुझे एक गरीब बंदा उसमें नहीं दिखा. एक किसान नहीं दिखा, एक मज़दूर नहीं दिखा, एक बेरोज़गार नहीं दिखा, एक छोटा दुकानदार नहीं दिखा, एक चायवाला नहीं दिखा लेकिन सारे अरबपति दिखे. वहां अंबानी जी भाषण दे रहे हैं, उनकी पत्नी भाषण दे रही थी और उनके बच्चे भाषण दे रहे हैं.”

हालांकि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और व्यापारी गौतम अडानी दोनों ही शामिल नहीं हुए थे.

इस आयोजन में मुकेश अंबानी का परिवार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ़, विक्की कौशल, रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम, कंगना रनौत सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.