राहुल गांधी ने अलीगढ़ और हाथरस में सत्संग भगदड़ के पीड़ितों से की मुलाकात, मदद का किया वादा

हाथरस हादसे में पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, मदद का भरोसा दिलाया

Regional

रायबरेली सीट से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह अलीगढ़ पहुंचे, उन्होंने हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के पर‍िजनों से मिलने व घायलों का हाल जाना। इसके बाद राहुल ने हाथरस में भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने भगदड़ के पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया।

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव में लोगों से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की। हादसे में इस गांव की तीन महिला और एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद वह हाथरस के नवीपुर के निकट विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचे, जहां पर पीड़ित पर‍िजनों से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा। मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि सब कुछ कैसे हुआ? इस दौरान राहुल ने कहा कि वह पार्टी की मदद से हमारी मदद करेंगे।

भगदड़ के पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘यह एक दुखद घटना है। कई लोग मारे गए हैं। मैं इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं कहना चाहता लेकिन प्रशासन की ओर से कमियां रही हैं और महत्वपूर्ण बात यह है कि अधिकतम मुआवजा दिया जाना चाहिए क्योंकि वे गरीब परिवार हैं। मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से खुले दिल से मुआवजा देने का अनुरोध करता हूं। अगर मुआवजे में देरी होगी तो इससे किसी को कोई फायदा नहीं होगा।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने मृतक के परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत बातचीत की और उन्होंने मुझे बताया कि कोई पुलिस व्यवस्था नहीं थी। वे सदमे में हैं और मैं बस उनकी स्थिति को समझना चाहता था।’

-compiled by up18News