अमेरिका में राहुल गांधी के दिए गए बयान की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निंदा की है. मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, “वो मोदी जी को निशाना नहीं बनाते हैं बल्कि भारत को ही अपमानित करने का काम करते हैं. दुनिया भारत में उम्मीद देखती है, दुनिया भारत में ग्रोथ देखती है, दुनिया भारत के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त करती है.”
“ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मोदी जी को कहते हैं ‘मोदी इज़ द बॉस’. इटली की प्रधानमंत्री कहती हैं ‘मोदी इज़ द मोस्ट वर्ल्ड लव्ड लीडर’ और दुनिया के नेता मोदी जी के नेतृत्व का सम्मान करते हैं.” “इस बात को कांग्रेस हज़म नहीं कर पा रही तो कहीं जाकर उलटा सीधा बोलना है.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस को निशाना बनाया है.
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “ऐसे लोग भगवान के साथ बैठ कर उन्हें भी समझता सकते हैं. ऐसे लोगों में एक पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं. मुझे लगता है कि अगर आप मोदीजी को भगवान के बगल में बिठा दें, तो मोदी जी भगवान को ये समझाने लगेंगे कि ये ब्रह्मांड कैसे काम करता है. और भगवान भी भ्रमित हो जाएँगे कि मैंने क्या बनाया है. ये मज़ेदार बातें हैं लेकिन यही हो रहा है.”
Compiled: up18 News