कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए साल के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने इस दिन भी बीजेपी पर निशाना भी साधा.
उन्होंने ट्वीट किया- ”उम्मीद है कि 2023 में हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी मोहब्बत दुकान. सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!”
इसके साथ उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का वीडियो भी शेयर किया.
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और राहुल गांधी अलग-अलग राज्यों में जाकर पदयात्रा कर रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर नफ़रत फ़ैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की यात्रा को देश जोड़ने वाला बताया है.
राहुल गांधी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं दीं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विट किया, ”आप सभी को ईसवी सन् -2023 की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे.”
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, ”आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं! साल 2022 चुनौती भरा साल था लेकिन इसमें उम्मीदें भी थीं. मेरी प्रार्थना है कि आने वाला साल अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए.”
Compiled: up18 News