केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा में हैं राघव चड्ढा

अन्तर्द्वन्द

गिरफ़्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. वहीं मीडिया के सामने पार्टी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात रखने के लिए आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक, गोपाल राय सहित अन्य नेता मोर्चा संभाले हुए दिख रहे हैं.

ख़ुद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अब सामने हैं. इन सबके बीच अक्सर सीएम केजरीवाल के साथ दिखने वाले पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पूरे घटनाक्रम में बहुत मुखर नहीं दिख रहे हैं.

हालांकि, वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं लेकिन पार्टी पर आए इस बड़े संकट के दौर में उनका राजधानी दिल्ली में न होना लोगों के मन में संदेह पैदा कर रहा है.

मीडिया रिपोर्टों में ये कहा जा रहा है कि राघव आँखों की सर्जरी के लिए लंदन में हैं. फ़िलहाल इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

आम आदमी पार्टी का मुखर चेहरा माने जाने वाले राघव चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल किए जा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि अव्वल तो लोकसभा चुनाव के इतने नज़दीक होने और फिर पार्टी के संयोजक की गिरफ़्तारी जितने अहम मौक़ों पर राघव चड्ढा कहाँ हैं.

लंदन में हैं राघव चड्ढा!

अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के अगले दिन अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके अनुसार राघव चड्ढा आठ मार्च से ही लंदन में हैं.

राघव चड्ढा ने नौ मार्च को लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के लंदन इंडियन फ़ोरम में भी भाषण दिया था. इसकी जानकारी राघव चड्ढा ने ख़ुद ट्वीट करके दी थी.

राघव चड्ढा ने इसके बाद किए ट्वीट में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ 20 मार्च को ब्रिटेन की संसद में साप्ताहिक होने वाले ‘प्राइम मिनिस्टर क्वेश्चन्स’ का हिस्सा बने. पीएमक्यू के दौरान ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक विपक्षी सांसदों के सवालों के जवाब देते हैं.

इसके बाद पार्टी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि राघव चड्ढा लंदन में आंखों की सर्जरी करवाएंगे.

इस बीच ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल ने राघव चड्ढा के साथ हुई मुलाक़ात की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने राघव चड्ढा पर हमलावर रुख़ अपनाया.

राघव चड्ढा को लेकर क्या कहा जा रहा है?

अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के अगले दिन वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि गिरफ़्तार होने वालों में अब अगला नंबर राघव चड्ढा का है.

कपिल सिब्बल ने कहा, “के कविता और अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया. अब अगले राघव चड्ढा होंगे. इसके बाद और लोगों को गिरफ़्तार किया जाएगा जो इस देश के चुनाव में मुख्य खिलाड़ी हैं.”

कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ये कह रहे हैं कि पार्टी पर संकट के इस समय में राघव चड्ढा दूरी बरत रहे हैं. कुछ यूज़र उनके बीजेपी जाने की अटकलें भी लगा रहे हैं.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूज़र ने पूछा कि जब चुनाव सिर पर हैं और आम आदमी पार्टी के नेता जेल में हैं, तब राघव चड्ढा कहां हैं?

वहीं एक अन्य यूज़र ने पूछा, “इतना सब कुछ होने के बीच राघव चड्ढा कहां हैं? अगर आने वाले सप्ताहों में वह बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी.”

एक यूज़र ने पूछा, “राघव चड्ढा कहां है? वो मौक़े से लापता हैं. क्या उन्हें ‘आप’ ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है?”

एक्स पर खुद को आम आदमी पार्टी की ख़ास बताने वाली एक यूज़र लिखती हैं, “राघव जी किधर हो, दिल्ली आओ सड़कों पर उतरो, पार्टी को सबसे ज़्यादा आपकी ज़रूरत है.”

अरविंद केजरीवाल के सबसे क़रीबी लोगों में से एक माने जाने वाले राघव चड्ढा की इस पूरे मुद्दे से दूरी बनाए जाने को पंजाब यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर डॉक्टर आशुतोष कुमार भी सामान्य नहीं मानते.

वह कहते हैं, “राघव चड्ढा की भगवंत मान से कई मुद्दों पर असहमति की ख़बरें आती रही हैं. अगर राघव को उनसे तकलीफ़ है तो भी अरविंद केजरीवाल के साथ हर समय दिखने वाले चड्ढा अब अपने नेता की गिरफ़्तारी के बाद भी कहीं नहीं हैं. ये अजीब बात है.”

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.