राफ़ेल नडाल बुधवार को अपना दूसरे राउंड का मैच हार कर ऑस्ट्रेलियन ओपेन 2023 से बाहर हो गए हैं. नडाल जो अपने 23वें ग्रैंड स्लैम सिंगल टाइटल जीतने की रेस में थे, वो अमेरिका के मैकेन्ज़ी मैकडॉनल्ड से तीनों सेट में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
स्पैनिश टेनिस खिलाड़ी चोट के कारण मैच के दौरान मेडिकल टिम आउट लिया, इसके बाद भी जब वो मैदान पर वापस आए तो वह दर्द में खेलते दिखे. उन्हें कुल्हों के पास चोट आई है.
पहले राउंड में उन्हें जैक ड्रैपर से मुकाबला जीतने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस राउंड में वो 7-5,2-6, 6-4, 6-1 से मुकाबला जीता और दूसरे राउंड में पहुंचे.
Compiled: up18 News