उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार शपथ ग्रहण के तुरंत बाद प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर एक कमेटी बनाएगी.
समाचार एजेंसी एनएनआई से धामी ने कहा कि यह कमेटी उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी. पुष्कर सिंह धामी के बयान की वीडियो एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.
इसमें मुख्यमंत्री कह रहे हैं, ”इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक़, ज़मीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के मसले पर सभी नागरिकों के लिए समान क़ानून होगा, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. ये यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने में अहम क़दम साबित होगा.”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ये भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा, जो देश के सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता की परिकल्पना प्रस्तुत करता है. सर्वोच्च न्यायालय ने भी समय-समय पर न सिर्फ़ इसे लागू करने पर ज़ोर दिया बल्कि कई बार इस दिशा में क़दम न उठाने पर भी नाराज़गी व्यक्त की है.’
सीएम धामी ने ख़ुद भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “अब समाज में धर्म, जाति और समुदाय की पारंपरिक रूढ़ियां टूट रही हैं, इसलिए समय आ गया है कि देवभूमि में सभी नागरिकों के हितों को सम्मान देते हुए, सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करते हुए, यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) की तरफ कदम बढ़ाया जाए।”
पुष्कर सिंह धामी की इस घोषणा के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्र अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि उत्तराखंड में लंबे समय से यूनिफॉर्म सिविल कोड की ज़रूरत महसूस की जा रही है.
तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया, “उत्तराखंड की विविधता और अनूठी संस्कृति की रक्षा के लिए समान नागरिक संहिता की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जाती रही है. उत्तराखंडी पहचान की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखाने के लिए पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद.”
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस ऐलान के बाद एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बीजेपी नेता और युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भीड़ और ढोल-नगाड़ों के बीच “यूनिफॉर्म सिविल कोड की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी” जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं.
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.