दिल्ली बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तारी पर सियासी घमासान छिड़ गया है. दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ़्तारी के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये रिपोर्ट अधिकारियों के हवाले से दी है.
बीजेपी जहां इस मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को घेर रही है वहीं कुमार विश्वास ने ट्वीट करके मान को नसीहत दी है. इस बीच दिल्ली पुलिस के आग्रह पर हरियाणा में बग्गा के काफिले को रोक लिया गया है. उधर तेजिंदर पाल बग्गा के पिता ने भी दिल्ली के जनकपुरी थाने में अपने खिलाफ मारपीट की FIR भी दर्ज करवाई है.
विश्वास ने ट्वीट करके कहा कि प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann खुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया. पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो. पगड़ी सम्भाल जट्टा.
बग्गा की गिरफ्तारी पर बीजेपी का हल्लाबोल
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता बग्गा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेताओं ने आप पर हमला बोल दिया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सिलसिलेवार ट्वीट करके आप पर निशाना साधा है. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘AAP की पुलिस, जेल, तानाशाही हमें ना चुप करा सकती, ना डरा सकती. सुबह से AAP के कार्यकर्ताओं की ऐसी धमकियां साफ करती हैं कि पंजाब पुलिस का इस्तेमाल अब केजरीवाल के विरोधियों को चुप कराने में किया जाएगा.
पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा में रोका गया
दिल्ली पुलिस के आग्रह पर बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक लिया गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने बग्गा के अपहरण का केस दर्ज किया है. हरियाणा पुलिस ने कहा है कि दिल्ली पुलिस के आग्रह पर बग्गा की गाड़ी को यहां रोका गया है.
बग्गा के पिता ने दर्ज कराई FIR
इस बीच बग्गा के पिता ने पंजाब पुलिस के जवानों के मारपीट के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज कराया है. दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा, ‘तेजिंदर बग्गा के पिताजी के साथ पंजाब पुलिस द्वारा मारपीट के खिलाफ जनकपुरी थाने में FIR की. भाजपा के युवा नेता के घर पंजाब पुलिस के 50-60 जवान भेज कर उन्हें जबरन उठवाना और उनके बुजुर्ग पिताजी के साथ मारपीट करवाना अरविंद केजरीवाल की तानाशाही मानसिकता का प्रमाण है.’
केजरीवाल के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने पर कराई थी एफआईआर
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
आम आदमी पार्टी के नेता और मोहाली निवासी सनी अहलूवालिया की शिकायत के बाद ये प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ़्तारी पर उनके पिता ने क्या कहा
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ़्तारी पर उनके पिता प्रीतपाल सिंह ने एएनआई को बताया, “आज सुबह क़रीब दस-पंद्रह पुलिवाले हमारे घर आए और तेजिंदर को लेकर गए. जब मैंने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल उठाया तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई.”
तेजिंदर पाल बग्गा के पिता ने बताया, “जो पुलिस वाले उनके घर आए थे, उनका आरोप था कि तेंजिदर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. दिल्ली पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं.”
इससे पहले पंजाब पुलिस ने बग्गा के ख़िलाफ़ एक अप्रैल को एफ़आईआर दर्ज की थी. उन पर भड़काऊ बयान देने के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था.
यह एफ़आईआर मोहाली के रहने वाले आप नेता सनी अहलुवालिया की शिकायत पर दर्ज की गयी थी. बग्गा ने अपने एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था कि वह उन पर झूठे मामले दर्ज करवा रहे हैं.
कपिल मिश्रा ने क्या कहा
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके घर से गिरफ़्तार किया है. बग्गा भी बीजेपी के ही नेता हैं.
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा है, “तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ़्तार करके ले गए.” बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस मामले में कहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं.
कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए लिखा है, “पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है.”
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव में हरिनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. हालांकि वह चुनाव हार गए थे.
लेकिन पहली बार बग्गा में चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के पुराने साथी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला किया था.
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.