शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित डोके गाँव के पास BSF जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ़ ने बताया कि ये ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसा था.
BSF के मुताबिक़ भारत पाकिस्तान सरहद पर एक संदिग्ध ड्रोन के उड़ने की आवाज़ सुनाई दी जिसके बाद BSF जवानों ने फायरिंग कर इस ड्रोन को मार गिराया.
इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ बीएसएफ़ के अधिकारियों ने बताया है कि ड्रोन से ड्रग्स के पैकेट बरामद किए गए जिनका वज़न 2.5 किलोग्राम है.
हाल ही में केंद्र सरकार ने सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ कुछ इनपुट शेयर किए थे ताकि सीमा पार से होने वाली इस तरह की ग़ैर-कानूनी गतिविधियों को रोका जा सके.
बीएसएफ का कहना है कि उनके सतर्क जवानों ने एक बार फिर एक ड्रोन को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया.
Compiled: up18 News