पंजाब: 40 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड केस में AAP विधायक गज्जन माजरा गिरफ्तार

Politics

7 मई को सीबीआई छापा

बता दें कि 7 मई 2022 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने जसवंत सिंह गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर अचानक से अपनी दस्तक दी थी। सीबीआई द्वारा तब काफी देर तक छापेमारी जारी रही। बताया गया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई ने जसवंत सिंह के ठिकानों से 94 साइन किए ब्लैंक चेक, कई आधार कार्ड समेत अहम कागजात बरामद किए थे।

बैंक की शिकायत पर पहुंची थी CBI

जसवंत सिंह पर करीब 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। संबंधित बैंक ने आप विधायक गज्जन माजरा के खिलाफ सीबीआई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सीबीआई ने छापेमारी जैसी बड़ी कार्रवाई की थी।

Compiled: up18 News