कनाडा: सरकारी कार्यालयों में घुसे प्रदर्शनकारी, गाजा में संघर्ष विराम की मांग

INTERNATIONAL

सोमवार को रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के ऑफ़िस में कार्यकर्ता घुस आए और वहां बैठ गए.

मॉन्ट्रियाल ग़ज़ट के अनुसार कनाडा के 12 शहरों के 17 कार्यालयों के भीतर विरोध प्रदर्शन हुआ.

प्रदर्शनकारियों में से एक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “हमारी मांग है कि कनाडा तत्काल संघर्ष विराम की मांग करे और इसराइल के साथ मिलीभगत भी ख़त्म करे.”
प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में ‘फ़्री फ़लस्तीन’ और ‘ स्टॉप जेनोसाइड इन ग़ज़ा’ के बैनर थाम रखे थे.

Compiled: up18 News