‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘एवेंजर्स’ सीरीज की फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके रूसो ब्रदर्स अपनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बड़े अच्छे दोस्त हैं। एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो की यह जोड़ी प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को प्रोड्यूस भी कर रही है।
हाल ही एक बातचीत के दौरान रूसो ब्रदर्स से सवाल किया गया कि अगर उन्हें नई कैप्टन मार्वल चुननी हो तो वो प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण में से किसे चुनेंगे?
मजेदार बात यह रही कि दोनों ने बिना पलक झपके प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया है। दिलचस्प बात यह भी है कि रूसो ब्रदर्स के इतना कहने मात्र से फैन्स प्रियंका चोपड़ को कैप्टन मार्वल के रूप में देखने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फोटोशॉप की मदद से देसी गर्ल को सुपरहीरो का अवतार भी देने लगे हैं।
प्रियंका चोपड़ा के एक फैन पेज ने तो इंस्टाग्राम पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में Russo Brothers की मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस बातचीत वाला हिस्सा भी है, जहां वह प्रियंका चोपड़ा का जिक्र कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर हाल ही रूसो ब्रदर्स की फिल्म ‘द ग्रेन मैन’ रिलीज हुई है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी फिल्म के सिलसिले में थी। रूसो ब्रदर्स ने जब पूछा गया कि नई Captain Marvel के लिए यदि उन्हें प्रियंका चोपड़ा या Deepika Padukone में से एक को चुनना पड़े तो वह किसे चुनेंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘हमें प्रियंका को चुनना पड़ेगा। हम उनके बहुत बड़े फैन हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। हम एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं। हम उनके शो सिटाडेल को प्रोड्यूस कर रहे हैं।’
पहले भी प्रियंका की तारीफ कर चुके हैं रूसो ब्रदर्स
यह पहला मौका नहीं जब रूसो ब्रदर्स ने प्रियंका चोपड़ा की इस तरह तारीफ की हो। बीते साल ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में जोसेफ रूसो ने कहा था, ‘वह एक बेहतरीन स्टार हैं। मेरा मतलब है कि वह शानदार रही हैं। कुछ दिनों पहले ही हम उनके साथ शो की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए बैठे थे, और हमारा अनुभव उनके साथ बहुत ही अच्छा रहा।’
‘द ग्रे मैन’ में धनुष का जलवा
एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो ने ‘कैप्टन मार्वल’ के मिड-क्रेडिट सीन्स को डायरेक्ट किया है। वैसे 2019 में आई फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ में ब्री लार्सन ने लीड रोल प्ले किया है। रूसो ब्रदर्स ने ‘कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर’, ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’, ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में रयान गोस्लिंग और क्रिस इवान्स के साथ साउथ इंडिया के सुपरस्टार धनुष भी हैं।
प्रियंका ने हाल ही सेलिब्रेट किया बर्थडे
दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने अभी कुछ हफ्ते पहले ही ‘सिटाडेल’ की शूटिंग खत्म की है। प्रियंका का कहना है कि वेब सीरीज और टीवी सीरीज की दुनिया में अभी तक ‘सिटाडेल’ जैसा कोई शो नहीं आया है।
बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बेटी मालती मैरी और फैमिली के साथ पूरा वक्त बिता रही हैं। हाल ही पति निक जोनस, बहन परिणीति चोपड़ा और पूरी फैमिली के साथ उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। प्रियंका ने इसकी कई दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.