छत्रपति शिवाजी की जयंती आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

National

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का आयाम बहुआयामी था.

क्या कहा पीएम मोदी ने?

“वीर, पराक्रमी महापुरुष, जिनके सुशासन और प्रशासन ने हिंदुस्तान के इतिहास में एक नवीन अध्याय लिखा. ऐसा संकटों के बीच किया था. संघर्षमय जीवन के रहते हुए किया था.

शिवाजी महाराज ने राष्ट्र रक्षा के लिए सशक्त सेना को प्राथमिकता दी. उस काल में भी उन्होंने एक सशक्त नौसेना का निर्माण किया था.

पानी के बिना तरसते हुए इलाक़ों को पानी कैसे पहुंचाया जा सकता है, अगर उसका उत्तम से उत्तम ज्ञान प्राप्त करना है, तो छत्रपति शिवाजी महाराज ने पानी के लिए जो पूरी व्यवस्थाएं खड़ी की थीं, वे आज भी किसी को प्रेरणा दे सकती हैं.”

“छत्रपति शिवाजी महाराज यानी घोड़ा, तलवार, युद्ध और विजय, यहीं तक सीमित नहीं थे. वो पराक्रमी, वीर और पुरुषार्थी थे. वो हम सब की प्रेरणा हैं.”

छत्रपति शिवाजी का जन्म अभी से 393 साल पहले 19 फ़रवरी 1630 को महाराष्ट्र के शिवनेरी क़िले में हुआ था.
उन्होंने अपनी मौत से छह साल पहले 1674 में रायगढ़ में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.