महंगा तेल: पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी जारी, 10 दिनों में नौवीं बार बढ़ी कीमतें

National

पेट्रोल और डीज़ल के दाम एक बार फिर बढ़ाए गए हैं. 10 दिनों में लगातार नौवीं बार ऐसा हुआ है. इस बार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगभग 80 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. इस तरह पिछले दस दिनों में तेल के दामों में प्रति लीटर 6.40 रुपये की वृद्धि हो चुकी है.

समाचार एजेंसी एएनाआई के मुताबिक दिल्ली में हुई 80 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 93.07 प्रति लीटर हो गई है.

मुंबई में 84 पैसे बढ़ाए गए हैं जिसके बाद पेट्रोल के दाम 116.72 रुपये और डीज़ल के 100.94 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

चेन्नई में तेल के दाम 76 पैसे बढ़े हैं. नई कीमतों के साथ पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 97.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 83 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां पेट्रोल की नई कीमत 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की 96.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

पिछले 10 दिनों से सरकार पेट्रोल और डीज़ल के दामों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी कर रही है. हर दिन करीब 75 से 80 पैसे तक दाम बढ़ाए गए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद से भारत में भी तेल महंगा होने के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, मार्च तक पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी. विपक्ष का कहना है कि सरकार को पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने के लिए चुनाव ख़त्म होने का इंतज़ार था.

-एजेंसियां