नई दिल्ली। एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें भी बढ़ गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में यानी PNG सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में घरेलू PNG की कीमतों में 1 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पीएनजी और सीएनजी के बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ग्राहकों को मैसेज के जरिए कीमतें बढ़ने की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू पीएनजी की कीमत 36.61/SCM (VAT समेत) हो जाएगी। वहीं गौतम बुद्ध नगर में घरेलू पीएनजी की नई कीमतें 35.86/SCM हो जाएंगी। कंपनी ने मैसेज में कहा है कि वह इनपुट गैस की लागत बढ़ने की वजह से घरेलू पीएनजी की कीमतें बढ़ा रही है।
इससे पहले बुधवार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। मंगलवार को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चार नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.