अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के संत और धर्म आचार्यों समेत देश-विदेश के अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। ये जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है।
उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ संत धर्म आचार्यों को मठ मंदिरों में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ देश विदेश से आए अतिथियों को ठहराने के लिए प्रयागराज के कुंभ की तर्ज़ पर हाईटेक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी बसाई जाएगी।
सभी धर्मों और संप्रदायों के धर्म गुरुओं को आमंत्रण भेजा जाएगा
आपको बता दें अयोध्या में भव्य और दिव्य राम लला के मन्दिर का भूतल और गर्भ गृह बनकर तैयार हो गया है। अगले साल मकर संक्रांति से 25 जनवरी तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान पीएम मोदी सहित देश विदेश के तमाम संत धर्म आचार्य माजूद होंगे। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें देश विदेश से सभी धर्मों और संप्रदायों के धर्म गुरुओं को आमंत्रण भेजा जाएगा।
अयोध्या में भी टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा जिस प्रकार से कुंभ और माघ मेले में श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी लगाई जाती है। जो राम भक्त प्राण प्रतिष्ठा के समय आएंगे उनको भरपेट भोजन और सारी जरूरत की सुविधा दी जाएंगी।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.