माफिया अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता और उसकी देवरानी जैनब की तलाश में रातभर छापे मारती रही प्रयागराज पुलिस

Regional

गौरतलब है कि 2023 में हुए उमेश पाल हत्‍याकांड में शाइस्‍ता परवीन और जैनब फातिमा आरोपी हैं। जैनब फातिमा अतीक के भाई अशरफ की पत्‍नी है। शाइस्‍ता परवीन पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया है। आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को शाइस्‍ता परवीन और जैनब फातिमा के अलावा अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की भी तलाश है।

अतीक अहमद के शूटरों ने बसपा विधायक रहे राजू पाल की हत्‍या के मामले में गवाह रहे उमेश पाल की 24 फरवरी, 2023 में गोलियां बरसा कर हत्‍या कर दी थी। उमेश पाल अपनी गाड़ी से निकल कर जब अपने घर की तरफ जा रहे थे, पीछे से आए शूटरों ने उन पर गोलीबारी कर दी।

बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी नहीं आया हाथ

उमेश पाल मर्डर केस में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। इस कांड में उमेश पाल के दोनों गनर की भी मौत हुई थी। इस घटना में शामिल अतीक गैंग के कई लोग एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। अतीक का बेटा असद अहमद भी झांसी में मारा गया था। इसके बाद प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ पर तीन युवकों ने गोलियां बरसा दी थी। अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.