चीन के नए नक्‍शे पर नेपाल में भी बवाल, मामले को उठाने जा रही है प्रचंड सरकार

INTERNATIONAL

दरअसल, चीन ने जो अपना नया नक्‍शा जारी किया है, इसमें कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख को भारत का हिस्‍सा माना गया है। नेपाल इन भारतीय इलाकों पर अपना दावा करता है। इन तीनों क्षेत्रों को लेकर भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद बना हुआ है। इससे पहले जब भारत ने अपने राजनीतिक नक्‍शे को जारी किया था उसमें कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख को भारत का हिस्‍सा दिखाया गया था। इससे तत्‍कालीन केपी ओली सरकार बुरी तरह से नाराज हो गई थी। चीन के इशारे पर नाचने वाले केपी ओली ने काठमांडू में चीन की तत्‍कालीन राजदूत हाओ यांकी के साथ मिलकर नेपाल का एक नया राजनीतिक नक्‍शा संसद से पारित करवा दिया था।

चीनी राजदूत की मदद से ओली ने बनवाया था नया नक्‍शा

नेपाल के इस नए राजनीतिक नक्‍शे में कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख के अलावा भी काफी भारतीय इलाका नेपाल का बताया गया था। इससे भारत और नेपाल के बीच रिश्‍ते रसातल में चले गए थे। हालांकि अब प्रचंड सरकार और उससे पहले शेर बहादुर देउबा के पीएम रहने के दौरान भारत-नेपाल के रिश्‍ते फिर से सुधरने शुरू हुए हैं। केपी ओली की सरकार में व‍िदेश मंत्री रहे प्रदीप ग्‍यवली कहते हैं कि नेपाल के नए नक्‍शे के बारे में चीन को सूचना दी गई थी।

भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि नेपाल को इस नए राजनीतिक नक्‍शे को बनाने में चीन की राजदूत हाओ यांकी ने खुलकर मदद की थी। अब खुद चीन ने ही नेपाल के दावे की हवा निकाल दी है और उसके नए नक्‍शे को खारिज कर दिया है। चीन ने नेपाल के पुराने नक्‍शे को ही असली माना है। अब नेपाल में प्रचंड सरकार से मांग उठ रही है कि वह चीन के साथ पूरे मामले को उठाए। नेपाल के नेता चीन के इस फैसले से हैरान हैं। काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रचंड सरकार ने कहा है कि वह चीन से राजनयिक तरीके से इस पूरे मामले में व‍िरोध दर्ज कराएगी।

प्रचंड की चीन यात्रा से ठीक पहले भड़का नक्‍शा विवाद

प्रचंड सरकार के प्रवक्‍ता ने कहा है कि हम कूटनीति के माध्‍यम से इस मुद्दे को सुलझाएंगे। हम उनसे पूछेंगे कि नेपाली संसद के पारित किए गए नक्‍शे को क्‍यों स्‍वीकार नहीं किया गया। इस बीच नेपाल के राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता पार्टी के नेता बिराज भक्‍त श्रेष्‍ठ ने कहा, ‘हमारे पड़ोसी दोस्‍त देश चीन ने नेपाल के नक्‍शे को खारिज किया है जिसे देश की संप्रभु संसद ने पारित किया है।’

नेपाल के व‍िदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह हड़बड़ी में कोई कदम नहीं उठाएगी। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 22 सितंबर को चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं। माना जा रहा है कि यह मुद्दा उठ सकता है। इस बीच नेपाल के छात्र संगठन चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वे चीन से नक्‍शा सही करने की मांग कर रहे हैं।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.