आगरा: थाना न्यू आगरा क्षेत्र निवासी एक महिला के फोटो पोर्न वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। उसका मोबाइल नंबर पर भी अपलोड किया गया है। लोगों ने जब उसको फोन किए और आपत्तिजनक बातें की तो उसके होश उड़ गए। तीन दिन से वह लगातार परेशान थी। इसके बाद उसने एसएसपी से शिकायत की। अब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ परिचित लोगों ने उसे जानकारी दी कि उसके फोटो व मोबाइल नंबर पोर्न साइट पर अपलोड किए गए हैं। इधर तीन दिन से लगातार फोन की घंटी बज रही थी। अनजान लोग उससे अश्लील बातें करने लगे। इससे वह परेशान हो गई। इसके बाद उसने एसएसपी से शिकायत की।
किसी परिचित का हाथ होने की आशंका
पुलिस के अनुसार, मामले में किसी परिचित का हाथ होने की आशंका है। उसके फोटो सोशल मीडिया से लिए गए हैं। साइबर सेल वह फोटो और वीडियो हटाने का प्रयास कर रही है। इसके बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अपलोड न करें फोटो
आगरा पुलिस लगातार इस बारे में जागरूक कर रही है कि सोशल मीडिया पर कभी भी अपनी फोटो अपलोड न करें। इसके लिए प्राइवेसी जरूरी है।