नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में जोरदार धमाका हुआ है। ये धमाका इतनी तेज था कि स्थानीय लोगों ने दूर से इस धमाके की आवाज सुनी है। पुलिस को 11.48 बजे बंसी स्वीट के पास धमाके की सूचना मिली थी। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जैसा धमाका CRPF स्कूल की दीवार पर हुआ था, ये वैसा ही धमाका है। लेकिन ये लो इन्टेन्सिटी का धमाका था। एक शख्स मामूली रूप से घायल हुआ है।
संदिग्ध ब्लास्ट के मामले में पुलिस को मौके से कुछ सफेद पाउडर जैसी चीज मिली है, हालाकि ये क्या है इसकी अभी जांच की जा रही है। दमकल विभाग की 4 गाड़िया मौके पर रवाना हुई हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। ब्लास्ट को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है।
पुलिस की टीम इस बात की जांच करने में जुटी है कि ये किस तरह का धमाका है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे हैं। इसके अलावा कॉल करने वाले शख्स की भी जानकारी की जा रही है कि वह कौन था।
पुलिस ने लोगों से अफवाह ना फैलाने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि हम मामले को गंभीरता से देख रहे हैं और पूरी तरह से जांच में जुटे हैं।
इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। धमाका दिन के व्यस्ततम समय में हुआ है। आसपास गाड़ियां गुजर रही हैं। वीडियो में लोगों की भीड़ देखी जा रही है, जबकि पुलिस उन्हें इलाके से हटाने में जुटी हुई है।
40 दिन के भीतर धमाके की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अक्टूबर में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में ही सीआरपीएफ स्कूल के करीब धमाका हुआ था, जिसकी जांच की जिम्मेदारी बाद में एनआईए ने ले ली थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन मामले की अब तक जांच हो रही है।