राजस्थान में बीते तीन महीने में हुई लगातार तीन सांप्रदायिक घटनाओं के बीच रविवार को ईद का पर्व हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है.
ईद पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा.
हालांकि, राज्य भर में कहीं से भी किसी तरह की घटना की सूचना नहीं है.
ख़ास कर करौली, जोधपुर और उदयपुर में रविवार की सुबह भारी पुलिस व्यवस्था के बीच ईद की नमाज़ अदा की गई.
करौली, जोधपुर और उदयपुर में ईद की नमाज़ के दौरान ज़िलों के कलेक्टर और एसपी ख़ुद फील्ड नज़र रहे.
ज़िला प्रशासन ने ईद से पहले ही शांति समिति की बैठकों में शांति बनाए रखने की अपील की और शांति मार्च निकाले थे.
उदयपुर आईजी प्रफुल्ल कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “उदयपुर समेत संभाग के सभी ज़िलों में ईद की नमाज़ शांतिपूर्वक अदा की गई. आपसी सौहार्द की जो नज़ीर पेश की गई है, वह यूं ही बने रहे.”
उन्होंने कहा, “सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएसी, एसटीएफ और लोकल पुलिस बल तैनात रहा. हम सोशल मीडिया पर भी नज़र बनाए हुए हैं.”
-एजेंसियां