पश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी, TMC के नेता ने संदेशखाली में दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं

National

TMC नेता ने बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस किया: PM मोदी

संदेशखाली मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के नेता ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की, ममता दीदी से मदद मांगी, तो बदले में बंगाल सरकार ने टीएमसी नेता को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी। यह संदेशखाली की घटनाएं शर्म की बात है। लगभग दो माह तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

संदेशखाली की बहनों के साथ टीएमसी ने जो किया उसे देखकर पूरा देश गुस्से में है। मुझे यह देखकर शर्म आती है कि इंडी गठंबधन के नेता संदेशखाली अत्याचारों पर चुप हैं। यहां तक केंद्रीय एजेंसियों को भी बंगाल में काम करने की इजाजत नहीं, टीएमसी उनकी कार्यप्रणाली के खिलाफ धरने पर बैठती है।

बंगाल के विकास में टीएमसी बाधक: पीएम मोदी

टीएमसी पर तीखा हमला करते हुए जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास में टीएमसी पूरी तरह से बाधक है। टीएमसी ने राज्य के गरीबों के घर तक नहीं बनने दिए। यहां तक कि केंद्र की जनकल्याण योजनाओं को टीएमसी ने रोका। आरामबाग में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना, यही एक काम बचा है और यही उनके लिए सबसे बड़ा काम है।

‘हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित करना’

आरामबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम सबने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। देश के गरीब, किसान, महिलाएं और युवा हमारी प्राथमिकता है। हमने गरीबों के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं और दुनिया इसका नतीजा देख रही है।

इस बीच, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी की कोलकाता स्थित राजभवन में मुलाकात हो सकती है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। गौरतलब है कि पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह हुगली और नादिया जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

PM मोदी का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा

पीएम मोदी शुक्रवार रात कोलकाता के राजभवन में रुकेंगे। बता दें पीएम मोदी कई सरकारी परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि संभावना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम प्रधानमंत्री से मिलने राजभवन आएंगी। यह बैठक प्रोटोकॉल के मुताबिक है, लेकिन बैठक का समय अभी पता नहीं है।

राज्य के बकाया को लेकर भाजपा-टीएमसी

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में ममता बनर्जी ने राज्य का बकाया जारी करने के लिए दबाव बनाने के लिए नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। टीएमसी के मुताबिक केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को लगभग 30 लाख मनरेगा श्रमिकों को मार्च 2022 से लंबित 2,700 करोड़ रुपये का भुगतान शुरू किया। बता दें केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल का मनरेगा बकाया रोकना पिछले एक साल में राज्य की राजनीतिक का केंद्र बिंदु रहा है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.